Wednesday, December 11, 2024
Newspaper and Magzine


हत्या के मामले में एक और आरोपित को काबू किया।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 1, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 1 जनवरी 2022, गांव कवि के खेतों में सतीश निवासी दातौली चिरसमी की हत्या के मामले में एक और आरोपित को काबू किया।पकड़े गए आरोपित की पहचान अश्वनी उर्फ मीनू निवासी कवि पानीपत के रूप में हुई।

थाना मतलौडा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया 20दिसम्बर की देर शाम गांव कवि के खेतों में मामूली कहासुनी के बाद सतीश निवासी दातौली चिरसमी की चाकु गौदकर हत्या करने की वारदात में नामजद आरोपितों में से आरोपित अश्वनी उर्फ मीनू पुत्र कृष्ण निवासी कवि को शुक्रवार साय मतलौडा पुलिस ने काबू करने में कामयाबी हासिल की। आरोपित पुलिस पकड़ से बचने के लिए अलग-अलग ठिकानों पर छुपकर रह रहा था। शुक्रवार साय थाना मतलोडा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दंबिस देते हुए आरोपित को असंध रोड अदियाना मोड़ के पास से काबू किया। उक्त मामलें में आरोपित अमित व साहिल को पहले ही गिरफतार कर वारदात में प्रयोग किया चाकू व बाइक बरामद होने पर दोनो आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है।

इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया गिरफ्तार आरोपित अश्वनी उर्फ मीनू को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। मामले में बाकी बचे फरार आरोपितों को भी जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।

थाना मतलौडा में 21दिसम्बर को विक्की पुत्र सुभाष निवासी कवि ने शिकायत देकर बताया था कि वह पानीपत रिफाईनरी में ड्राईवरी करता है। 20 दिसंबर को सोनीपत के दातौली चिरसमी निवासी दोस्त सतीश पुत्र ओमप्रकाश कवि गांव में उसके पास आया हुआ था। सतीश की गांव निवासी जयबीर पुत्र पालेराम, साहिल पुत्र विनोद व राजन बिहारी के साथ भी दोस्ती थी। साय करीब 6 बजे वे सभी खेतों में जस्सू पुत्र वेद निवासी कवि के टयूवैल के कोठे पर बैठे थे। राजन बिहारी की साहिल पुत्र बिल्लू निवासी कवि के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था। साहिल ने दोनों का राजीनामा करवाने के लिए फोन कर साहिल पुत्र बिल्लू को वहा पर बुला लिया। साहिल के साथ अमित पुत्र रोहताश, अंकित पुत्र सतबीर, मीनू पुत्र कृष्ण निवासी कवि व अमित की मौसी का लड़का भी वहा पर आ गया। समझौता करवाने के दौरान अमित सतीश को गालियां देने लगा। सतीश ने गाली देने का विरोध किया तो अमित ने साथियों के साथ मिलकर सतीश को पिटना शुरू कर दिया और अमित ने चाकु से सतीश पर ताबड़ तोड़ वार कर दिए। अमित के दोध्तीन साथी और वहा पर आ गए। सभी ने मिलकर कोठे की छत से सतीश को फैक दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए सभी आरोपित वहा से फरार हो गए। गम्भीर रूप से जख्मी सतीश को सिविल हस्पताल पानीपत लेकर गए। सूचना मिलने पर सतीश की मां वेदो भी सिविल हस्पताल में पहुंच गई। बाद में सतीश को कल्पना चावला मेडिकल करनाल व खानपुर पीजीआई लेकर गए। खानपुर पीजीआई में ईलाज के दौरान सतीश की मौत हो गई। विक्की की शिकायत पर नामजद आरोपितों के खिलाफ मारपीट व हत्या की विभिन्न धाराओ के तहत थाना मतलोडा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई थी।

Comments