हत्या की साजिश में शामिल एक आरोपी ने चादर को फंदा बनाकर बैरक की खिड़की से फांसी लगाकर आत्महत्या की
BOL PANIPAT : डबल मर्डर के एक केस में हत्या की साजिश में शामिल एक आरोपी ने पानीपत जेल में अपनी चादर को फंदा बनाकर बैरक की खिड़की से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसराना क्षेत्र के गांव शाहपुर में पांच साल पहले पिता-पुत्र के डबल मर्डर मामले में आरोपी व उसके भाई को आईपीसी की धारा 120बी के तहत गिरफ्तार किया था। मृतक के पिता का कहना है कि उसके दो बेटे छोटा बेटा संजय (27) व बड़ा बेटा संदीप (29) इस आरोप में गिरफ्तारी के बाद से ही जेल में बंद है। इस मामले में पांच साल से दोनों की जमानत नहीं हुई थी ।दोनों ही मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे. मानसिक रूप से परेशान होने के कारण हो सकता है कि उनके बेटे संजय (27) ने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी हो . उन्होंने बताया कि कल रात उनकी फ़ोन पर बात हुई थी तो उनका बेटा सही बात कर रहा था उसने गले में दर्द होने के बारे में बताया था.
मामले की जांच कर रहे पुलिस जांच अधिकारी एएसआई सुभाष ने बताया कि जिस बैरक में संजय बंद था, उसमें दो अन्य बंदी भी थे। रात को तीनों ठीक-ठाक सो गए थे। सुबह जब एक बंदी उठा तो उसने संजय को फंदे पर लटका हुआ देखा। संजय ने अपनी चद्दर से बैरक की खिड़की पर फंदा लगाया हुआ था। जेल प्रशासन की ओर से मामले की सूचना सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी गई। जहां पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में लाया गया। जहां पानीपत के सामान्य अस्पताल में ड्यूटी मजिस्ट्रेट जेएमआईसी कृति वशिष्ठ की अगुवाई में संजय का पोस्टमार्टम करवाया गया । पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई गयी है। वहीं मृतक के पिता ने कहा कि उन्हें जेल प्रशासन पर कोई भी संदेह नहीं है ।लेकिन वह इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहते हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा।
Comments