शारीरिक रूप से फिट रहने के लिये सभी को व्यायाम व जिम करना चाहिये -ओमवीर सिंह पंवार
-वधावाराम कॉलोनी में पवार फिटनेस जिम का रिबन काटकर ओमवीर सिंह पंवार ने किया उदघाटन
BOL PANIPAT : 16 जनवरी 2022, पानीपत ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत वधावाराम कॉलोनी में शारीरिक रूप फिट रहने के लिये पवार फिटनेस जिम का शुभारंभ किया गया जिसका बतौर मुख्यातिथि पहुँचकर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार ने रिबन काटकर उदघाटन किया । उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ की दिनचर्या व खान पान को देखकर अपने आपको शारीरिक रूप से फिट रखने के लिये व्यायाम व जिम में एक्सरसाइज करना बहुत ही जरूरी है । इसलिए फिटनेस के लिये आज के युवाओं की पहली पसंद जिम है । आज प्रत्येक व्यक्ति कुछ अलग अलग बीमारियों से ग्रस्त है । कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार ने उपस्थित युवाओं को आहवान किया कि अपने को शारीरिक रूप से फिट रखते हुये अच्छे संस्कारो के साथ भविष्य में आगे बढे अपने परिवार के साथ अपने शहर, प्रदेश व देश का नाम रोशन करे ।
इस अवसर पर पवार फिटनेस जिम के संचालक ललित पवार, सतिंदर विर्क गामा पहलवान, अमित पवार, ऋषिपाल तोमर, डॉ राजेश पवार, सन्नी, साहिल, डॉ विनोद कुमार, राकेश, विकास, विशाल, अंशुल, सुमित पवार, विनीत पवार, सोनू अंतिल, मीनू, मोहित, सौरभ आदि मुख्यरुप से उपस्थित थे ।
Comments