Thursday, November 7, 2024
Newspaper and Magzine


अनुसूचित जाति के किसानों के लिए ट्रैक्टर पर अनुदान देने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 3, 2024 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , 3 मार्च। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. आदित्य प्रताप डबास ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए एसबी-89 स्कीम के अंतर्गत अनुसूचित जाति के किसानों के लिए ट्रैक्टर पर अनुदान देने के लिए 11 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत जिला पानीपत में 45 से अधिक ट्रैक्टरों पर रूपये एक लाख प्रति ट्रैक्टर अनुदान दिया जाना है। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर चयन ऑनलाइन ड्रॉ के द्वारा किया जाएगा। इसके लिए चयन उपरान्त किसान भारत सरकार द्वारा अधिकृत निर्माताओं से मोल-भाव कर अपनी पसंद के निर्माता से खरीद कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान के नाम जमीन होनी चाहिए। मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत होना आवश्यक है तथा आवेदन करते समय परिवार पहचान पत्र, बैंक खाते का विवरण, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, अंडरटेकिंग, पैन नम्बर, आधार नम्बर अपलोड अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए किसान उपनिदेशक/सहायक कृषि अभियंता पानीपत के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

Comments