सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम के ऑनलइन आवेदन आज से हो रहे है आरंभ
BOL PANIPAT : 26 दिसंबर। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जां विभाग द्वारा द्वितीय चरण में 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी व 10 एचपी के पूरे हरियाणा में लगभग 9100 सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान किए जाएगें।
उन्होने बताया कि ये सिस्टम केवल उन्हीं किसानों को दिए जाएंगे जो किसान सुक्ष्म ङ्क्षसचाई जैसे टपका सिंचाई या फव्वारा सिंचाई यांजना के तहत सिंचाई करते है और अपने खेत में जमीनी पाईपलाईन दबाकर सिंचाई करते हैं। जो किसान सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम लगवाना चाहता है, वह सरल हरियाणा पोर्टल पर 27 दिसंबर सोमवार से ऑनलाईन आवेदन कर सकता है।
उन्होने बताया कि सरकार द्वारा उन सभी आनॅलाईन आवेदनों को रद्ïद कर दिया गया है, जिन्होने लाभार्थी हिस्सा जमा नहीं करवाया है। किसान जिस प्रकार का सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम लगवाना चाहता है, उन सभी सम्बन्धित कंपनियों की सूची ऑनलाईन आवेदन के समय ही दर्शायी जाएगी, जिसमें वे किसान जिस कंपनी से सिस्टम लगवाना चाहता है, उस कंपनी का चयन ऑनलाईन के समय ही करना होगा।
उन्होने कहा कि जिन किसानों को पहले अनुदान पर सौर पंप दिए जा चुके है वे इस योजना के पात्र नहीं होगें। एक किसान को केवल एक ही पंप दिया जाएगा। चयनित किसानों को सौर ऊर्जा पम्प कंपनी को वर्क आर्डर जारी होने के 3 महीने के अंदर-अंदर उपलब्ध करवाया जाएगा।
किसानों को सिर्फ 25 प्रतिशत लाभार्थी हिस्सा जमा करवाना है तथा लाभार्थी द्वारा हिस्सा चालान के माध्यम ही जमा किया जाना है व चालान फार्म भरते समय ऑनलाइन ही उपलब्ध होगा।
वीना हुड्ïडा ने बताया कि इस बार जब किसान ऑनलाईन आवेदन करेगा तो चालान के माध्यम से केवल नजदीकी आईडीबी बैंक में राशि जमा करवा सकता है। ऑनलाईन आवेदन हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल की आईडी सरलहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर ही कर सकते है।
ऑनलाईन आवेदन करते समय परिवार पहचान पत्र मोबाईल से लिंक होना अनिवार्य है, परिवार पहचान पत्र में खाता नं. लिंक होना अनिवार्य है। किसान जिनके पास बिजली पम्प का कनैक्सन नहीं है, कृषि भूमि की जमाबन्दी या फर्द, एक्स-सिजरा (जिस किले में सोलर प प स्थापित किया जाना है उसका नक्सा) तथा खेत में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली जैसे- टपका, फव्वारा, भूमिगत पाईप लाईन स्थापित हो, का शपथ पत्र जो ऑनलाईन आवेदन के समय ही निकलेगा इन कागजातों की आवश्यकता होगी।
अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय स्थित कमरा नंबर 220, द्वितीय मंजिल में संपर्क कर सकते हैं।
Comments