Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स आरंभ किया गया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 3, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : जी.टी. रोड स्थित आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मार्केटिंग विभाग, करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल एवं इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजिटल एजुकेशन, मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग पर कोर्स आरंभ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि आज का युग में सब ऑनलाइन हो गया है।

इंटरनेट ने हमारे जीवन को बेहतर बनाया है और ऑनलाइन शॉपिंग, टिकट बुकिंग, रिचार्ज बिल, पेमेंट आदि जैसे कई काम हम इंटरनेट के जरिए कर सकते हैं।इंटरनेट के प्रति यूजर्स के इस रुझान की वजह से बिजनेस और युवाओं में मार्केटिंग को अपनाने का रुझान बढ़ता जा रहा है इसी के चलते हमारे विद्यालय में डिजिटल मार्केटिंग पर ऑनलाइन कोर्स शुरू किया गया क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग का क्षेत्र बहुत व्यापक है और विद्यार्थी अपना बहुत ही सुनहरा करियर बना सकते हैं।

इस अवसर पर मार्केटिंग विभागाध्यक्ष डॉ पूनम मदान ने कहा कि आज का समय डिजिटल का है जिसके कारण सभी व्यवसाय भी डिजिटल होते जा रहे हैं।इसे कोरोना ने और गति दे दी है। पिछले करीब डेढ़ साल से सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है साथ ही इस क्षेत्र में करियर के ऑप्शन बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अगर आप कहीं और जॉब नहीं करना चाहते तो आप खुद की डिजिटल मार्केटिंग कंपनी भी शुरू कर सकते हैं।

इस ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ आय का साधन भी जुटा सकते हैं।इस अवसर के मुख्य वक्ता चिंतन मेहता,कोऑर्डिनेटर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन रहे जिन्होंने विद्यार्थियों को इस ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की  को पूरी जानकारी दी और कहा कि इस कोर्स में विद्यार्थियों को ऑनलाइन वीडियोस और एक हफ्ते की कार्यशाला करवाई जाएगी।

इस अवसर पर करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल की ऑफिसर डॉ अर्पणा गर्ग ने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग ऐसा कोर्स है जिसमें यह सिखाया जाता है कि किस प्रकार डिजिटल वर्ल्ड में काम कर सकते हैं।

इस कोर्स में विद्यार्थियों को डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न विषय जैसे कंटेंट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, गूगल ऐडसेंस आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी । इस अवसर पर डॉ. किरण मदान, प्रो. पवन, प्रो. अजय पाल सिंह प्रो. कनक, डॉ. शर्मिला यादव, प्रो. निशा, प्रो.रुचिका आदि मौजूद रहे ।

Comments