कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा ऑनलाइन ” क्विज कंपटीशन” का आयोजन किया गया
BOL PANIPAT : आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा बीसीए प्रथम वर्ष के लिए क्लास एक्टिविटी के अंतर्गत ऑनलाइन ” क्विज कंपटीशन” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 45 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह प्रतियोगिता बेसिक ऑफ कंप्यूटर विषय पर आधारित थी।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय गर्ग जी ने कहा कि इन क्लास एक्टिविटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं में ज्ञान का संचार बढ़ता है तथा उनका मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित प्रोत्साहित किया और उनके मंगल भविष्य की कामना की। कंप्यूटर विभाग के अध्यक्ष डॉ. विक्रम कुमार जी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हैं और उनमें शिक्षण कौशल का विकास होता है।
प्रतियोगिता का आयोजन प्रोफेसर नितिका गोयल द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोफेसर दीप्ति एवं प्रोफेसर रितु द्वारा निभाई गई। प्रतियोगिता में गौरव ने प्रथम, प्रिंस नेहरा ने द्वितीय स्थान और ललित ने तृतीय स्थान हासिल किया।
Comments