“Online Quiz Competition”का आयोजन किया गया।
BOL PANIPAT : आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा बी.कॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए “Online Quiz Competition” गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों का उत्साह आत्मविश्वास व ज्ञान बढ़ता है। विभागाध्यक्षा डॉ. अर्पणा गर्ग ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां विद्यार्थियों को भविष्य में साक्षात्कार व आगे बढ़ने में सहायता करेगी और उनका हौसला बढ़ाने में भी सहायक रहेगी। इस गतिविधि में अंजली ने प्रथम, नितिका और समप्रीत ने द्वितीय तथा निखिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. अर्पणा गर्ग व प्रो. कनक शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई | गतिविधि का संचालन प्रो. सौरव द्वारा किया गया।
Comments