अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक के वार्षिकोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन.
BOL PANIPAT : (09 जून) आने वाली 16 जून को अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक के वार्षिकोत्सव की तैयारियों को लेकर आज दशहरा कमेटी रजि. सनौली रोड की एक बैठक सैक्टर 25 स्थित श्री रघुनाथ धाम के सभागार में हुई। जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया।
बैठक की शुरूआत हनुमान चालीसा के पावन पाठ से हुई। इसके बाद वेद बांगा ने बैठक की शुरूआत करते हुए दशहरा कमेटी एवं अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक के सुनहरी इतिहास पर नजर डालते हुए सेवाधर्म के महत्त्व को बताया। पुरूषोत्तम शर्मा ने भी दशहरा कमेटी के कार्यों की सफलता का श्रेय मेहनती, कर्मठ सेवादारों को दिया। गजेन्द्र सलूजा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि टीम भावना के बिना कोई भी संस्था अपने कार्य में सफल नहीं हो सकती। यही दशहरा कमेटी सनौली रोड एवं अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक की सफलता का भण्डार है। कैलाश नारंग, शाम सुन्दर बतरा, देवेन्द्र रेवड़ी ने भी अपने विचारों में सेवा और दान को महत्त्व दिया। रमेश माटा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 16 जून को ही दशहरा कमेटी द्वारा संचालित श्री रघुनाथ धाम की नींव रखी गई थी और श्री अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक का शुभाारंभ भी 16 जून को हुआ था अतः आने वाली 16 जून को अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक का वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें परम पूज्य स्वामी दयानन्द सरस्वती मुरथल वाले एवं परम पूज्य 108 कान्ता देवी जी महाराज परमाध्यक्ष प्रेम मन्दिर के सान्निध्य में सम्पूर्ण कार्यक्रम आयोजित होगा। माटा ने कहा कि इस सहयोग कार्य में मजबूत नींव की तरह कार्य करने वाले 70 संस्थापक सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा एवं दशहरा कमेटी के सदस्य जो निरन्तर अपनी सेवायें इस पावन कार्य में लगातार दे रहे हैं उन सभी का मान सम्म्मान इस भव्य कार्यक्रम में किया जाएगा कार्यक्रम का आरंभ श्री सनातन धर्म संगठन के द्वारा पावन सुंदरकाण्ड पाठ से की जायेगी। तत्पश्चात पूज्य संतों द्वारा पावन आशीर्वाद एवं सत्संग होगा। माटा ने कहा कि इस बार कार्यक्रम में सभी लोगों को पौधे वितरित किये जायेंगे ताकि पर्यावरण की रक्षा हो सके। दशहरा कमेटी सनौली रोड धार्मिक, सामाजिक, कार्यक्रमों के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति भी बहुत ही सजग है। आने वाले समय में पौधारोपण के कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा अपने कार्यक्रमों में शामिल किया जायेगा। इस अवसर पर अशोक नारंग, डा. रमेश चुघ, महेन्द्र पसरीचा, प्रीतम गुलाटी, बसंत रामदेव, रमन पाहवा, भारत भूषण अरोड़ा, लीला कृष्ण भाटिया, जयदयाल तनेजा, रोहित अग्घी, दर्शन रामदेव, किशोर रामदेव, किशन लखीना, चुन्नी लाल चुघ, हरबंस लाल अरोड़ा, महेन्द्र बठला, गोविन्द रेवड़ी, गुरमीत मक्कड़, दीनानाथ, हिमांशु, स्पप्निल जुनेजा, जोगिन्द्र खुराना, किशोर अरोड़ा, चुन्नी लाल लखीना, जवाहर जुनेजा, ओम प्रकाश रेवड़ी, विजय चौधरी आदि उपस्थित थे।
Comments