Monday, April 28, 2025
Newspaper and Magzine


जन सेवा दल  के द्वारा मासिक राशन वितरण  समारोह का आयोजन ।

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at March 3, 2024 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : गोलोकवासी पूज्य स्वामी विशुद्धानंद महाराज की प्रेरणा से जनसेवा दल द्वारा मासिक राशन वितरण के अंतर्गत 350 जरूरतमंदों को भंडारा भोजन उपरांत राशन बांटा गया। समारोह में भागवत भूषण  राधे राधे महाराज,  राजेंद्र रत्न ,  ब्रह्मऋषि  वा किशोर  ने मानव सेवा का संदेश देकर जनसेवा दल की सराहना की। मुक्ष्य अतिथि समाजसेवी  मदन दुदेजा वा स्टेशन अधीक्षक  धीरज कपूर रहे। समाजसेवी  युधिष्ठिर शर्मा ने बताया कि आशियाना और जनसेवादल समाज के सामने सेवा का दर्पण है जिससे हजारों साधनहीन लाभान्वित हो रहे है वा तीर्थ यात्रा दर्शन की योजना निरंतर चल रही है। महामंत्री  चमन गुलाटी ने कहा के जनसेवा दल के सेवा कार्यों के अंतर्गत अप्रैल के प्रथम सप्ताह में भागवत कथा समारोह का आयोजन श्री कांशीगिरि मंदिर में होगा।  सभी राशन लाभार्थियों को अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन का संकल्प रेलवे के सहयोग से विचाराधीन है। समारोह में प्रधान कृष्ण मनचंदा,महासचिव चमन गुलाटी, युधिष्ठिर शर्मा,राजकुमार अशोक मिगलानी शामलाल खुंगर, कमल गुलाटी,,यश बांगा,राजू कथूरिया, प्रेम खुराना,लेखराज जताना, अशोक अरोड़ा जगदीश, नारायण कपूर ओमप्रकाश राजपाल फौजी चाचा सहित सभी सेवादार उपस्थित थे।

Comments