Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


“खुशबू परिवार की” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

By LALIT SHARMA , in RELIGIOUS , at December 26, 2021 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : 26 दिसम्बर, ब्रह्माकुमारीज द्वारा शहर के सेक्टर-12 स्थित ओमशान्ति भवन में आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम में सर्कल इंचार्ज राजयोगिनी सरला बहन, बीके सुनीता बहन, बीके ज्योति बहन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बीके सरला बहन ने कहा कि आज हर व्यक्ति चाहता है उसका जीवन खुशियों से भरा हुआ हो। लेकिन किसी को भी यह तरीका सूझता नही। खुश रहने का साधारण सा उपाय यही है कि हम अपने प्रति सकारात्मक बने रहे और दूसरों के अंदर विशेषताओं को देखें

ओम शांति भवन संचालिका ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन ने कहा कि  परमपिता परमात्मा शिव शांति के स्रोत हैं। हमें समय निकाल कर रोज सुबह ईश्वर को याद करना चाहिए। जीवन मे इस शुभ कार्य के लिए कभी आलस नही करना और ना ही ये बहाना देना चाहिए कि समय नही मिलता।

आगे बहन जी ने सुनाते हुए कहा कि 2021 के कड़वे अनुभव 2022 में ना लेकर जाएं। खुशी भी एक मिठाई है, यह खुद भी खानी है और दूसरों को भी खिलानी है। क्योकि इस खुशदिल मिठाई से शुगर की बीमारी नही होती अपितु स्वस्थ रहेंगे

बीके ज्योति बहन ने आये हुए अतिथियों का शब्दो के माध्यम से आभार व्यक्त किया और मंच पर उपस्थित मेहमानों का स्वागत फूल व गुलदस्ते देकर किया

मंच संचालन बीके शिवानी बहन ने किया।

Comments