कोविड-19 का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव विषय पर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया
BOL PANIPAT : आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के तत्वाधान में प्रोफेसर अजय पाल सिंह वाणिज्य विभाग के निर्देशन में कोविड-19 का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव विषय पर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में बी.कॉम. प्रथम वर्ष के लगभग 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने कहा कि विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना लेना चाहिए ताकि आपके आत्मविश्वास और कुशलता में वृद्धि हो सके।
इस अवसर पर वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वाणिज्य विभाग इस प्रकार की प्रतियोगिताएं समय समय पर आयोजित करता रहता है, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। प्रोफेसर अजय पाल सिंह ने सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को बिना परिणाम की चिंता किए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग जरूर लेना चाहिए क्योंकि भाग लेने मात्र से ही विद्यार्थियों में रचनात्मक प्रवृत्ति का विकास होता है, जो कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत ही जरूरी है। इस निबंध लेखन प्रतियोगिता में अंजलि ने प्रथम स्थान, यतन ने द्वितीय स्थान, रितिका और निकिता ने तृतीय स्थान और तृप्ति ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
Comments