Friday, January 17, 2025
Newspaper and Magzine


इतिहास के विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at January 20, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT :आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा इतिहास के विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है, इसमें ऐसी निबंध प्रतियोगिता का विशेष महत्व है क्योंकि इनसे बच्चों की प्रतिभाओं में निरंतर निखार होता है | इस प्रतियोगिता थीम  “एनरिचिंग द राइटिंग स्किल्स टू एक्सेल इन कॉम्पिटेटिव फील्ड” था | इस आयोजन का उद्देश्य बी.ए के विद्यार्थियों में निबंध लेखन की कला को उजागर उत्कृष्ट करना था |

 कार्यक्रम का संचालन प्रो. राधिका ने किया और डॉ. विनय वाधवा, प्रो. सोनिया वर्मा व प्रो.चेष्ठा मदान ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई |  40 प्रतिभागियों में से अंजलि (बी.ए फाइनल), प्रियंका (बी.ए द्वितीय) और साक्षी (बी.ए द्वितीय) को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया | आकाश (बी.ए प्रथम) और तनु ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया| 

इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दास ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का आयोजन नियमित रूप से किया जाना चाहिए ताकि छात्रों में आत्मविश्वास बढ़े | इसी संदर्भ में उन्होंने प्रतिभागियों में बढ़ती अभिरुचि और उत्साह के लिए सबको बधाई  दी|

Comments