Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


आई.बी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 16, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT :आई. बी. स्नातकोतर महाविद्यालय  पानीपत  में बी.कॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत के लिए बी. कॉम. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशरस  पार्टी का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, उप-प्राचार्य डॉ. मधु शर्मा, प्रो. पी.के नरूला और वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने दीप प्रज्जवलन करके किया | इस मौके पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने विद्यार्थियों को नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पार्टी विद्यार्थियों के लिए आपस में और वरिष्ठ साथियों के साथ मेल-जोल बढ़ाने का सुनहरा अवसर है | 

वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि  इस कार्यक्रम का उदेश्य उन्हें जीवन की परिस्थितियों से अवगत कराना एवं  अनुभव प्रदान करना है |  इस पार्टी में विद्यार्थियों ने रैंप वाक, डांस, सिंगिंग, मिमिक्री आदि कई मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए | पार्टी में मिस फ्रेशेर और मिस्टर फ्रेशेर टाइटल के लिए प्रतिस्पर्धा हुई जिसमे निर्णायक मंडल की भूमिका  प्रो. अजयपाल सिंह, प्रो. माधवी, प्रो. राजेश बाला, प्रो. रूहानी शर्मा और प्रो. निशा गुप्ता ने निभाई |

हर्षिता और शिवम् को मिस फ्रेशेर और मिस्टर फ्रेशेर के खिताब से नवाजा गया | कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. सोनिया ढींगरा, प्रो. वनिता रेहानी, प्रो. रितिका जताना, प्रो. पूजा डूडेजा, प्रो. आकांशा शर्मा, प्रो. करुना सचदेवा, प्रो. रुचिका बत्रा, प्रो. रीना रानी, प्रो. सुखजिंदर सिंह, प्रो. नीतू मनोचा एवं प्रो. मनीष गुप्ता ने अहम् योगदान दिया और स्टाफ के सभी सदस्य विद्यार्थियों को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहे |  

Comments