Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


आम आदमी पार्टी की मासिक मीटिंग का आयोजन

By LALIT SHARMA , in Politics , at December 2, 2021 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : 2 दिसंबर 2021 , आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय ,सनौली रोड पर जिलाध्यक्ष सुखबीर मलिक की अध्यक्षता में मासिक मीटिंग संपन्न हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। 5 दिसंबर को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक जिसमें राज्यसभा सांसद हरियाणा सह प्रभारी डॉ सुशील कुमार गुप्ता विशेष रूप से आमंत्रित है ।

इस बैठक पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। इसके अलावा शहर में हो रहे सफाई व्यवस्था के कुप्रबंधन, नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार पर सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव रखे ।मीटिंग में कई नए कार्यकर्ता पार्टी में सम्मिलित हुए ।जिलाध्यक्ष सुखबीर मलिक ने उन्हें टोपी पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया व महत्वपूर्ण रूप से वार्ड 5 से श्रीमती पूजा अरोड़ा को पार्टी में नीलम प्रणामी द्वारा सम्मिलित किया गया व जिला पानीपत ग्रामीण महिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया ।

इस मौके पर जिला संगठन मंत्री अनिल शर्मा, जिला महिला संगठन मंत्री नीलम प्रणामी , जिला उपाध्यक्ष दीपक बग्गा, शहरी अध्यक्ष प्रीतपाल खेड़ा, शहरी युवा अध्यक्ष अर्जुन सिंह ,ग्रामीण अध्यक्ष कृष्ण यादव, इसराना अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य ,ग्रामीण उपाध्यक्ष राजकरण ,राजेश सरोहा, राजकुमार मुंडे ,सुरेंद्र शर्मा ,शालू परनामी आदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Comments