वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति (रजि.) पंजीकृत पानीपत की मासिक सभा का आयोजन
BOL PANIPAT (12 दिसम्बर) वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति (रजि.) पंजीकृत पानीपत की मासिक सभा सनौली रोड नई सब्जी मण्डी स्थित वरिष्ठ नागरिक कल्ब के प्रधान ओम प्रकाश चुघ की अध्यक्षता में हुई। सर्वप्रथम हनुमान चालीसा का पाठ हुआ तत्पश्चात सभी सदस्यों का मैडिकल टैस्ट, शूगर टैस्ट, बी.पी पल्स, वजन आदि का परीक्षण अर्जुन देव बलेचा व नंद किशोर द्वारा किया गया। जिसका सभी सदस्यों ने लाभ उठाया व वरिष्ठ नागरिक समिति ने उनकी सेवा का आभार प्रकट किया।
जिन वरिष्ठ जनों की उम्र 80 वर्ष से ऊपर है उन्हें दौशाला पहनाकर सम्मानित किया गया व जिन सदस्यों का दिसम्बर माह में जन्मदिन आता है, उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात सभा के सदस्य बलजीत राय, लीला कृष्ण भाटिया, रमेश नागरथ व अशोक कुमार ने अपने भजनों व गीतों से समां बांध दिया। इस अवसर पर प्रधान ओम प्रकाश चुघ ने कहा कि प्रमोद विज जी द्वारा जारी विधायक फण्ड से 5 लाख रू के सुधार कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अन्य खर्चों के बारे में भी विधायक जी को प्रार्थना पत्र दिया गया है। इस अवसर पर ओ.पी. चुघ, बलजीत राय, लाला कृष्ण भाटिया, डी.आर. चुघ, कृष्ण गोपाल सेठी, एम.एल. पटेल, आर.सी. नागरभ, एम.आर. भुटानी, सोमनाथ परूथी, हरिंद्र बाली, सतीश गुप्ता, एन.के. गोयल आदि उपस्थित थे।
Comments