वर्चुअल माध्यम से ‘कविता वाचन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया
BOL PANIPAT : आज स्थानीय आई.बी.(एल) पब्लिक स्कूल में वर्चुअल माध्यम से ‘कविता वाचन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका अध्यापिका सुमन मुटनेजा व प्रिया ने निभाई। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वाचन शैली तथा बौद्धिक क्षमता का विकास करना है। यह प्रतियोगिता कक्षा तीसरी से लेकर कक्षा पॉंचवी तक के विद्यार्थियों के मध्य कराई गई। प्रधानाचार्या सोनिया चावला ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि कविताऍं बच्चों को आसानी से याद रहती हैं। इससे उनमें सीखने के प्रति आत्मविश्वास बढ़ता है। शब्द भंडार में वृद्धि होती है। मौखिक अभिव्यक्ति का विकास होता है । जो उन्हें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करती है।
प्रतियोगिता के परिणाम
प्रथम वर्ग (कक्षा तीसरी) द्वितीय वर्ग (कक्षा चौथी) तृतीय वर्ग (कक्षा पॉंचवी)
प्रथम- वणिका प्रथम- दिपीश प्रथम- पलक
द्वितीय- तनीषा द्वितीय- पीहू,विधि द्वितीय- विधि
तृतीय- देवांश, मंयक तृतीय- युवराज तृतीय- नव्या
Comments