Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


“कविता पाठन” प्रतियोगिता का आयोजन किया


BOL PANIPAT :  आई. बी. महाविद्यालय में बी. कॉम. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक “कविता पाठन”  प्रतियोगिता आयोजित की गई | इस प्रतियोगिता में 23 विद्यार्थियों ने भाग लिया | इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय “लड़कियों की जिंदगी आसान नहीं होती”, “मेरे पापा”  और “तुम क्या ढूँढ रहे हो” रहा | इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को उजागर किया |

आई. बी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों का इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेना बहुत ही गर्व की बात है | वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देकर उनका हौंसला बढ़ाया | इस प्रतियोगीता  में प्रथम स्थान पर पारुल, द्वितीय स्थान पर मनीषा व तृतीय स्थान प्राची व नीरज द्वारा प्राप्त किया गया | इस प्रतियोगिता का सञ्चालन बी. कॉम द्वितीय वर्ष की मेंटर प्रो. सोनिया विरमानी के द्वारा किया गया

Comments