Saturday, January 25, 2025
Newspaper and Magzine


विशेष प्रचार अभियान के तहत गांव जलालपुर-1 व जलालपुर-2 में कार्यक्रम आयोजित किया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at December 3, 2021 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , 3 दिसम्बर। सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के विशेष प्रचार अभियान के तहत विभाग की भजन पार्टियों द्वारा शुक्रवार को गांव जलालपुर-1 व जलालपुर-2 में कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रीपाल एण्ड पार्टी द्वारा गीतों के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

डीआईपीआरओ कुलदीप सिंह बांगड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 8 दिसम्बर तक यह विशेष प्रचार अभियान विभाग द्वारा चलाया गया है  इस अभियान के तहत विभाग की भजन पार्टियों के सदस्य लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हैं। सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई गई हैं उनका विशेष रूप से प्रचार-प्रसार गांव-गांव जाकर किया जा रहा है ताकि लोग इन योजनाओं के बारे में जान सकें और इनका लाभ उठा सकें।

Comments