‘कॉम्प्लेक्स एनालिसिस पर आधारित प्रस्तुतीकरण’ गतिविधि का आयोजन किया गया
BOL PANIPAT : आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा एम. एस. सी. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ‘कॉम्प्लेक्स एनालिसिस पर आधारित प्रस्तुतीकरण‘ गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
विद्यार्थियों के कुशल प्रयासों की प्रशंसा करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे विषय के गहन अध्ययन के लिए प्रोत्साहित होते हैं ।
विभागाध्यक्षा डॉ. अर्पणा गर्ग ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हैं और उनमे शिक्षण कौशल का विकास होता है। गतिविधि का संचालन प्रो. साक्षी शर्मा द्वारा किया गया | इस अवसर पर प्रो. मनीष, प्रो. सौरव, प्रो. मानसी व प्रो. कोमल मौजूद रहे |
Comments