अपराध गोष्ठी का आयोजन. अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने दिए सख्त निर्देश।
BOL PANIPAT : 21 दिसम्बर 2021, अपराध गोष्ठी का आयोजन. अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने दिए सख्त निर्देश। पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने क्राइम कंट्रोल के संबध में सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधक, सीआईए प्रभारी व चौकी इंचार्जो के साथ मंगलवार को लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन कर कानून एवं व्यवस्था व दर्ज मुकदमों में की जा रही कार्रवाही की समीक्षा ले अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए।
अपराध गोष्ठी में सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा वशिष्ट, उप-पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप, उप-पुलिस अधीक्षक श्री सन्दीप कुमार, उप-पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश, उप-पुलिस अधीक्षक श्री विरेन्द्र सेनी व जिला के सभी थाना प्रबंधक, सीआईए प्रभारी व चौंकी इंचार्ज उपस्थित रहें।
पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दर्ज किसी भी मुकदमें की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखें एवं तय सीमा में जांच पूरी कर उसका न्यायालय में चालान पेश करें।
सभी अपने-अपने थाना क्षेत्र में आमजन के साथ अच्छा तालमेल बना निरंतर गस्त कर शरारती व अपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिन्हीत कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाही अमल में लाए। अपराधिक प्रकार की घटना घटीत होनें की कोई भी सूचना मिलती है तो तुरंत घटना स्थल पर पहुचें। सभी प्रबंधक थाना/चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर गस्त करें, संद्विगध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चौकिंग करें एवं पीओ, बेल जम्पर को काबु करे, आदतन अपराधियो पर विशेष रुप से नजर रखे व समय-समय पर उनके बारे पुछताछ करते रहे।
जिला में अवैध हथियार, मादक पदार्थ तस्करों, जुआरियों व सट्टेबाजों तथा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सचेत होकर अरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाही अमल में लाए। भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत मे सहन नही किया जाएगा अनुशासन में रहकर ईमानदारी से कार्य करते हुए आमजन के साथ अच्छा व्यवहार बनाकर रखें विभाग की छवि को धूमिल ना होनें दे। शिकायत मिलने पर सख्त कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।
थाना/चौकी में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अच्छे से सुनवाई कर उचित कार्रवाही करें। किसी के साथ अभद्र व्यवहार ना करें। इसके बारे जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे टीम द्वारा पीड़ित से फोन के माध्यम से संपर्क कर फिडबेक भी लिया जा रहा है। जिस स्थान पर बार-बार चोरी या लूट की घटनाए हो रही है, वहां पर स्पेशल डयूटिंया लगाकर अपराध पर रोक लगाए।
समय-समय पर अपने अपने इलाके में ज्यादा से ज्यादा गश्त पैट्रोलिंग करें, पूर्व अपराधियों को समय-समय पर चेक करे तथा उद्घोषित अपराधियों का पता लगाकर उन्हे गिरफ्तार करे। मुकद्दमों मे बकाया दोषियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करे।
Comments