शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
BOL PANIPAT : 11 जनवरी , आज स्थानीय भगत सिंह स्मारक में देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की 56 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया गया। सीपीआई के राज्य सचिव दरियाव सिंह कश्यप, जिला सचिव पवन कुमार सैनी ने शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दरियाव सिंह कश्यप ने बताया कि आज ही के दिन 11 जनवरी 1966 को ताशकंद में पाकिस्तान के साथ समझोता करने के बाद उनका ताशकंद में ही निधन हो गया था। स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी ने जवान के साथ साथ किसान को भी देश का निर्माता एवं रक्षक बताते हुए ” जय जवान, जय किसान ” का नारा दिया और देश में हरित क्रांति की आधारशीला रखी।
पवन कुमार सैनी ने कहा कि शास्त्री के बताये रास्ते पर चल कर और किसानों द्वारा की गई जबरदस्त दिन रात कडी मेहनत के कारण आज हमारा देश आनाज के मामले में केवल आत्मनिर्भर ही नहीं है बल्कि कृषि उत्पादन का प्रमुख निर्यातक देश भी है। इस अवसर पर ओम सिंह यादव, भूपेन्द्र कश्यप, राम निवास, पंडित उमा शंकर, कमल, नवल किशोर, सतीश यादव, इन्द्र सिंह दूहन आदि ने स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Comments