Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


पानीपत पुलिस ने मनाया पुलिस प्रैजेंस डे,जनता के बीच सुरक्षा की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से की गश्त।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 22, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT :22 जनवरी 2022, पानीपत पुलिस ने मनाया पुलिस प्रैजेंस डे,जनता के बीच सुरक्षा की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से की गश्त। इस दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों ने गश्त,चैकिंग व नाकाबंदी कर दर्ज कराई उपस्थिति। संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों पर रखी पैनी नजर।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में शनिवार को जिला पुलिस द्वारा पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया गया। अभियान का उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराना है ताकि आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस करें। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियान के तहत सभी थाना प्रबंधक,सीआईए प्रभारी व चौकी इंचार्जों को अपने-2 क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त व नाकाबन्दी करने बारे विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। थाना/चौकी में मौजूद ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल को गश्त व नाकाबन्दी पर तैनात किया गया। इस दौरान शहर के भीड़-भाड़ वाले बाजार, कस्बों सहित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स,पार्क तथा सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष रूप से पुलिस बल को तैनात किया गया। गश्त,नाकाबन्दी व चैकिंग के दौरान मिलने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की गई है। महिला पुलिस कर्मियों को भी गश्त व नाकाबन्दी पर तैनात किया गया। 6 घण्टें चले अभियान के दौरान सभी राइडर/पीसीआर निरंतर गश्त में रही है। सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों ने अपने-2 अधिकार क्षेत्र में गश्त व चैकिंग के दौरान अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

    माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा चलाए गए “पुलिस उपस्थिति दिवस” के तहत पानीपत पुलिस के सभी पुलिस अधिकारी व जवानों ने गश्त,नाकाबन्दी व चैकिंग में मौजूद रहे है। पुलिस नें आमजन के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई है। पुलिस की उपस्थिति से आजमन अपने आपको सुरक्षित महसुस करते है। पानीपत पुलिस द्वारा लोगो की सुरक्षा के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। पीसीआर/राइडर निरंतर गश्त कर रही है। सभी थाना प्रबंधक, सीआईए प्रभारी व चौकी इंचार्ज अपने-2 अधिकार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है। 

इसके साथ ही पुलिस नें पुलिस प्रैजेंस डे पर लोगो को कोविड-19 के सक्रमंण बारें जागरुक करतें हुए सन्देश दिया कि कोविड-19 नियमों की पालना करकें स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें ।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि पुलिस हर समय जनहित की सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के अभियान चलाकर जान-माल की सुरक्षा करने का भरसक प्रयास करती है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए जिला पुलिस का सहयोग करें।

Comments