संत कबीर आश्रम में सुभाष बोस जयंती के उपलक्ष्य में मनाया पराक्रम दिवस ।
BOL PANIPAT : 23 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी द्वारा संत कबीर आश्रम वार्ड 9 में आजाद हिंद फौज के नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर स्वामी ज्ञानेश्वर जी महाराज के सानिध्य में सेना के पूर्व अधिकारी सूबेदार राम मेहर सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए ।
इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई व सामूहिक रूप से उन्हें सेल्यूट दिया गया । सूबेदार राम मेहर सिंह चौहान ने कहा कि सुभाष बोस देश के लिए जिए और देश के काम आए । उन्होंने कहा कि सुभाष बोस को आजादी के अमृत महोत्सव पर जो सम्मान भाजपा ने दिया है वह अतुलनीय है।
इस अवसर पर आजाद हिंद फौज परिवार से संबंधित सूबेदार राम मेहर सिंह को शॉल ओढाकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्राण रत्नाकर एवं पूर्व पार्षद अशोक नारंग ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इसके अतिरिक्त कमल गर्ग ,संजीव रहेजा, धर्मेंद्र शर्मा, सुभाष कबीरपंथी, सोमपाल, दूहन, चंद्रभान वर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, रविंद्र शर्मा,राकेश मक्कड, हिमांशु वधवा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Comments