Saturday, May 11, 2024
Newspaper and Magzine


एनडीसी की प्रक्रिया को और अधिक आसान करने के लिए परफॉर्मा को और अधिक सरल बनाया जाएगा : निगम कमिश्नर

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at January 5, 2022 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : पानीपत नगर निगम कमिश्नर ने आज एनडीसी में आने वाली परेशानियों को लेकर नगर निगम में एक मीटिंग का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि आम आदमी को एनडीसी लेने में आ रही परेशानी के मद्देनजर एनडीसी की प्रक्रिया को और अधिक आसान करने के लिए परफॉर्मा को और अधिक सरल बनाया जाएगा। वे इस कार्य को लेकर पूरी तरह से गंभीर है ताकि आम आदमी को नगर निगम कार्यालय से एनडीसी लेते वक्त किसी भी तरह की कोई भी परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि पूरे हरियाणा के नगर निगम व नगर पालिका के परफॉर्मा के साथ पानीपत के परफॉर्मा का मिलान करके इसे जितना अधिक सरल हो सके उतना अधिक सरल करने का प्रयास किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हालांकि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है परंतु फिर भी आम आदमी को इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी ना होने की वजह से भी परेशानी झेलनी पड़ती है से उनका प्रयास है कि इन दिक्कतों को जल्द से जल्द दूर किया जाए ।

उन्होंने कहा कि पानीपत में सर्वे करवाया गया था वह सर्वे भी पूर्ण रूप से सही नहीं है जिसकी वजह से कई बार दिक्कत आ जाती है। सर्वे को लेकर जिस भी क्षेत्र में समस्या आती है वहां कर्मचारी दोबारा जाकर सर्वे की कमियों को दूर कर रहे हैं। साथ ही कई इलाकों में सर्वे के आधार पर प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिस भी भेजे गए हैं ताकि यदि किसी को अपने नोटिस में कोई कमी नजर आए तो वह विभाग में इसकी शिकायत देकर इसे सही करा सके।

उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे अपनी शिकायत को ठीक कराने खुद आए किसी दलाल के माध्यम से काम करवाने की सोच ना रखें।

कोविड-19 की वजह से दोबारा से महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत पाबंदियां लगा दी गई है।

उन्होंने पानीपत नगर निगम में आने वाले सभी व्यक्तियों से अपील की है कि यदि उनका वैक्सीनेशन का दो डोज का कोर्स कंप्लीट है तभी कार्यालय में काम करवाने के लिए आए।

पानीपत के नागरिकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अपनी वेक्सीनेशन का 2 डोज का कोर्स पूरा कर लें ताकि खुद को व अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें। उन्होंने कहा की ऑनलाइन सिस्टम में काम करने में कई बार दिक्कत आ जाती है कभी सरवर डाउन तो कभी पोर्टल अपडेशन तो कभी फाइल लोड करते वक्त सॉफ्टवेयर में एरर आता जाता है।

उनकी कोशिश है की निगम द्वारा ऐसे प्रोफेशनल टीम को हायर किया जाए जो जल्द से जल्द ऐसे एरर को समझ कर दूर कर सकें। इसके लिए उनका प्रयास जारी है उनका मूल उद्देश्य है नगर निगम के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का काम जल्द से जल्द हो जाए ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो।

Comments