01 जनवरी 2022 को लगाई जा रही है फिजिक्स एक्सपो मॉडल्स की प्रदर्शनी
BOL PANIPAT : आई.बी महाविद्यालय में भौतिकी विभाग के द्वारा 01 जनवरी 2022 को सुबह 11:00 बजे फिजिक्स एक्सपो मॉडल्स की प्रदर्शनी लगाई जा रही है । इस प्रदर्शनी के बारे में प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने बताया कि यह एक अनूठी प्रदर्शनी होगी जिसमें सब लोग यह जान सकेंगे की बच्चे भी अपने अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को कैसे उजागर कर सकते है |
उन्होंने आगे बताया की इस प्रदर्शनी में लगभग 25 स्टाल्स लगाये जायेंगे जिसमें अलग-अलग तरह के मॉडल्स को दर्शाया जाएगा और हमारे कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा उसके बारे में बताया जाएगा । प्रदर्शनी की संयोजिका एवं भौतिकी विभागाध्यक्षा प्रो. सोनिया ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को भौतिकी विज्ञान के प्रति आकर्षित करना और विज्ञान के क्षेत्र में तकनीकी के बारे में प्रेरित करना एवं उजागर करना है |
इस प्रदर्शनी से विद्यार्थियों का भी बहुत फायदा होगा और साथ में ही एक विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा की इस तरह के मॉडल्स की कितनी जानकारी है ।
Comments