Thursday, October 10, 2024
Newspaper and Magzine


“Physics Expo Models” प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at January 1, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में भौतिकी विभाग के तत्वावधान में covid -19  के नियमों का पालन करते हुए “Physics Expo Models”  प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ  प्राचार्य. डॉ अजय कुमार गर्ग, भौतिकी विभागाध्यक्षा प्रो. सोनिया, डॉ. सुनित शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया | 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवीन खोजों के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न करना और उनका सर्वांगीण विकास करना है | इस प्रकार की प्रदर्शनी ज्ञानवर्धक, उत्साहवर्धक होने के साथ-साथ आत्मविश्वास जागृत करने में सहायक है । उन्होंने सभी विद्यार्थियों से उनके मॉडल्स प्रोजेक्ट्स के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें ज्ञानोपयोगी सुझाव भी दिए | 

इस प्रदर्शनी की संयोजिका और भौतिकी  विभागाध्यक्षा  प्रो. सोनिया  ने कहा कि  इस प्रकार की प्रदर्शनी में भाग लेने से विद्यार्थियों की वैज्ञानिक प्रतिभा का परिक्षणार्थ होता है और उनकी तकनीकी कुशलता का विकास होता है जिससे  विद्यार्थियों में भौतिकी विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने भौतिकी विभागाध्यक्षा और संयोजिका  प्रो. सोनिया और विभाग के  सदस्यों प्रो. दीपा सैनी  और प्रो. गरिमा तरीका को  इस प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए बधाई दी | उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस प्रदर्शनी में बच्चों ने  सोलर सिस्टम, आटोमेटिक स्ट्रीट लाइट ,जेसीबी, अर्थक्वेक डिटेक्टर आदि विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए |

 निर्णायक मंडल की भूमिका भौतिकी विभागाध्यक्षा  प्रो. सोनिया ने निभाई | मंच का संचालन प्रो. दीपा सैनी ने किया | प्रदर्शिनी में प्रथम स्थान मुस्कान,  दिव्या , जिनू द्वितीय स्थान ज्योतिका और तृतीय स्थान अश्विन और पार्थ, सांत्वना पुरस्कार अंजली  ने प्राप्त किया | विजेताओं को ट्रॉफी और सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया | 

इस अवसर पर कॉलेज उपप्राचार्या मधु शर्मा, प्रो. सोनिया, प्रो. पी. के नरूला, डॉ. मो. इशाक, प्रो. रंजना शर्मा, प्रो. ईरा गर्ग, डॉ. शशि प्रभा, डॉ. किरण, डॉ. सुनित शर्मा, डॉ. पूनम, डॉ. निधान सिंह,  डॉ. अर्पणा गर्ग , प्रो. अजय पाल, लेफ्टिनेंट राजेश, प्रो कनक शर्मा, डॉ. निधि, डॉ. जोगेश, प्रो. दीपा सैनी, प्रो.गरिमा तरीका आदि मौजूद रहे |

Comments