Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


विद्यार्थियों के लिए Poem Recitation प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at January 27, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : जी.टी रोड स्थित आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा 19.1.2022 को अंग्रेजी के विद्यार्थियों के लिए Poem Recitation प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता में बी. ए द्वितीय कक्षा के चालीस विद्यार्थियों ने भाग लिया | विद्यार्थियों ने W.B . Yeats की ‘When You Are Old’ Poem को प्रस्तुत किया | महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के Communication Skill को बढ़ावा मिलता है | अंग्रेजी  विभागाध्यक्षा डॉ. मधु शर्मा ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह कि activity बच्चों से बच्चों के मनोबल को बढ़ावा मिलता है |

कार्यक्रम का संचालन डॉ. वंदना ने किया और प्रो. सोनल व प्रो. मंजली ने निर्णायक  मंडल की भूमिका निभाई | 40 विद्यार्थियों में से श्रुति ने प्रथम , सिमरन ने द्वितीय तथा ख़ुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | अंग्रेजी  विभागाध्यक्षा डॉ. मधु शर्मा ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का आयोजन नियमित रूप से किया जाना चाहिए ताकि छात्रों में आत्मविश्वास बढ़े और विजेता छात्राओं को बधाई दी |

Comments