आई.बी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुई ‘पोएट कोटस प्रतियोगिता’
BOL PANIPAT : आई. बी. स्नातकोतर महाविद्यालय पानीपत में बी.एस.सी प्रथम वर्ष प्रथम समेस्टर के लिए अंग्रेजी विभाग से “पोएट कोटस” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया | प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के अंदर की प्रतिभा निखर कर आती है |
अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डॉ. मधु शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को ऐसे प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए | बच्चों ने अत्यधिक सुंदर कलाकारी प्रस्तुत की | इस मौके पर प्रो. मंजली, प्रो. काजल ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई | प्रतियोगिता का आयोजन बी.एस. सी की इंचार्ज प्रो. स्माइली ने करवाया |
कार्यक्रम की सफलता पर डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने अंग्रेजी विभाग के सदस्यों को बधाई दी | इस प्रतियोगिता में मुस्कान प्रथम, दिव्या व ज्योति द्वितीय तथा राखी व कशिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | अन्य दो सांत्वना पुरस्कार भी घोषित हुए जिनमें काफी व योगेश शामिल रहे |
Comments