Thursday, October 10, 2024
Newspaper and Magzine


“कविता – पाठ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 5, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई. बी. स्नातकोत्तर  महाविद्यालय में हिंदी विभाग के तत्वावधान में बी.ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए “कविता – पाठ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा के लगभग 60 विद्यार्थियों ने उत्साह्पूर्वक  भाग लिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग  ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में सभी विद्यार्थियों को भाग लेना चाहिए। इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास व उत्साह बढ़ता है | विभागाध्यक्षा डॉ. शशि प्रभा मलिक का कहना है कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के  कौशल का विकास करते हैं और भाषा में शुद्धता , लयबद्धता , गेंयता आदि प्रदान करने में सहायक होती हैं। इस प्रतियोगिता में पूजा ने प्रथम, मानसी व अक्षिता ने द्वितीय, प्रेरणा व दीपक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिवानी व राहुल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। विजयी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए |  इस प्रतियोगिता में डॉ. शशि प्रभा व डॉ. सुनीता ढांडा ने निर्णायक मंडल की भूमिका वहन की। गतिविधि का संचालन डॉ. पूजा मलिक व प्रिया द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ. गुरनाम डॉ. शर्मिला यादव व डॉ. जोगेश भी मौजूद रहे |

Comments