विद्यार्थियों के लिए काव्य संगोष्ठी प्रतियोगिता आयोजित की गई
BOL PANIPAT : जी.टी रोड स्थित आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एम.कॉम अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए काव्य संगोष्ठी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि लगभग दो वर्षों से हमारे महाविद्यालय की हर कोर्स के हर वर्ष के छात्रों के लिए प्रत्येक अध्यापक द्वारा अलग-अलग गतिविधियां करवाई जा रही है। इन गतिविधियों से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में और निखार आता है| इसी के चलते एम कॉम अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए कविता संगोष्ठी आयोजित की गई |जिसमें विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक विभिन्न विषयों पर स्वरचित कविता पेश की |इसी अवसर पर वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग अध्यक्ष डॉ सुनीत शर्मा ने कहा कि कॉमर्स के विद्यार्थियों द्वारा स्वरचित कविताएं पेश करना अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है |उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास होता है |इस प्रतियोगिता का संचालन प्रो.रूहानी शर्मा ने किया| इस प्रतियोगिता में सिमरन प्रथम ,रिचा ने द्वितीय ,कनिका ने तृतीय स्थान ग्रहण किया| इस अवसर पर सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया|
Comments