हत्या के मामले में फरार चल रहे और एक आरोपी को पुलिस ने काबू किया।
BOL PANIPAT : 22 जनवरी 2022, चुलकाना निवासी नीरज उर्फ रॉकी की हत्या के मामले में फरार चल रहे और एक आरोपी को पुलिस ने काबू किया। आरोपी की पहचान कर्मबीर उर्फ जोनी निवासी चुलकाना पानीपत के रुप में हुई।
सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया चुलकाना निवासी नीरज उर्फ रॉकी की हत्या के मामले में आरोपी आशीष उर्फ जाहरी व सोनू उर्फ काला निवासी चुलकाना को सीआईए-टू पुलिस की टीम ने 4जनवरी को सामलखा अड्डे से काबू किया था। दोनो आरोपियों को पुलिस टीम ने 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पुछताछ की तो आरोपियो ने वारदात में अपने साथी कर्मबीर उर्फ जोनी पुत्र किताब सिंह निवासी चुलकाना को भी वारदात में शामिल होने बारे स्वीकारा था। पुलिस टीम ने आरोपी आशीष व सोनू को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी कर्मबीर की धरपकड़ के लिए तलाश शुरू कर दी थी। सीआईए-टू पुलिस की टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दंबिस देते हुए शुक्रवार साय आरोपी कर्मबीर उर्फ जोनी को गांव चुलकाना से काबू किया। पुलिस पूछताछ उपरान्त गिरफ्तार आरोपी कर्मबपर को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया हत्या की उक्त वारदात में अब तक मुख्य आरोपी सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि थाना समालखा में चुलकाना निवासी धीरज पुत्र श्यामलाल ने 22 दिसम्बर को शिकायत देकर बताया था की उसका बड़ा भाई नीरज उर्फ रॉकी साय करीब 7 बजे गांव में प्रदीप के पशु बाड़े में दोस्त पंकज, अर्पित, अमन, कुलदीप व प्रदीप निवासी चुलकाना के साथ बैठा था। इसी दोरान मुहं पर कपड़ा बाधें दो अज्ञात युवक वह पर आए और पिस्तौल से नीरज को गौलियां मार धमकी देते हुए मौके के फरार हो गए। सूचना मिलते ही वह तुरंत चाचा राजेश के साथ वारदात स्थल पर पहुंचा और खुन से लथपत नीरज को पानीपत के एक नीजी हस्पताल में लेकर गए। वहा पर डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। धीरज की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ थाना समालखा में हत्या की धाराओं सहित आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों की पहचान व धरपकड के प्रयास शुरू कर दिए गए थे।
Comments