असलहा तस्कर को यूपी के कांधला से गिरफतार कर लाई पुलिस की टीम
BOL PANIPAT : 25 दिसम्बर 2021, असलहा तस्कर को यूपी के कांधला से गिरफतार कर लाई पुलिस की टीम।आरोपित की पहचान जसवंत निवासी गढ़ी श्याम कांधला शामली यूपी के रूप में हुई।
सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया गत 20नवम्बर को सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दंबिस देकर चोटाला रोड से चरण सिंह पुत्र साधुराम निवासी गढ़ी श्याम को अवैध एक देसी पिस्तौल 12बौर सहित काबू किया था। पुलिस टीम ने आरोपित के खिलाफ थाना औधोगिक सैक्टर-29 में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपित चरणसिंह से खुलाशा हुआ था की वह उक्त अवैध देसी पिस्तौल को अपने छोट भाई जसवंत से लेकर आया था।
इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया आरोपित चरसिंह को जेल भेजने के बाद सीआईए-थ्री पुलिस की टीम असला तस्कर जसंवत को काबू करने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दंबिस दे रही थी। पुलिस टीम ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर दंबिस देते हुए आरोपित जसवंत को कांधला यूपी से गिरफ्तार कर आरोपित को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
Comments