Monday, April 28, 2025
Newspaper and Magzine


राजनीतिक दल या उम्मीदवार अधिसूचित स्थान के अतिरिक्त अन्य किसी स्थान पर जनसभा नहीं कर सकेंगे और ना ही कोई पोस्टर/ बैनर होर्डिंग लगाएंगे।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE Elections , at April 2, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 2 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए जनसभा करने पोस्टर, बैनर, होर्डिंग लगाने के लिए स्थान अधिसूचित किए हैं। कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार अधिसूचित स्थान के अतिरिक्त अन्य किसी स्थान पर जनसभा नहीं कर सकेंगे और ना ही कोई पोस्टर, बैनर होर्डिंग लगाएंगे।
पानीपत ग्रामीण विधानसभा के एआरओ एवम एसडीएम पानीपत मनदीप कुमार ने बताया कि पानीपत ग्रामीण विधानसभा ए क्षेत्र में जनसभा के लिए काबडी गांव के मध्य पंचायत घर के पास प्रसिद्ध चौक, बबैल गांव के मध्य चौक पर शिव स्टेडियम में, बराना गांव के बीच सामान्य चौपाल, आसन कला कुमहार चौपाल, जाटल गांव नीम वाली चौपाल और हरिजन चौपाल, दशहरा ग्राउंड सेक्टर 25 पार्ट 2 नूर वाला गांव का चौक और चौपाल अशोक विहार कॉलोनी, बाबरपुर मंडी प्राइमरी स्कूल के सामने, अनाज मंडी कचरोली, बीचपड़ी हरी नगर चौपाल चौक में, बधावा राम चौक सौंधापुर गांव की सामान्य चौपाल अधिसूचित किए गए हैं।
इसी तरह पोस्टर, बैनर, होर्डिंग लगाने के लिए सेक्टर 25 जिम खाना क्लब के सामने, नूरवाला गांव बेरी वाली मस्जिद के पास, बाबरपुर मंडी नई अनाज मंडी, सिवाह गांव का द्वार, नांगल खेड़ी वाल्मीकि चौपाल बिचपड़ी पंचायत घर, काबड़ी वाल्मीकि चौपाल, बबैल स्टेडियम, बराना पंचायत घर, आसन कलां की बीसी चौपाल, जाटल बीच वाली चौपाल, सोदापुर सामान्य चौपाल के सामने, मित्तल मेगा मॉल के पूर्व की तरफ, मेहराना में बस स्टैंड के पास और राजकीय माध्यमिक विद्यालय के पास, ब्राह्मण माजरा माडू चौपाल के पास में मंदिर वाली गली के पास, बुडश्याम पंचायत भवन के पास खाली मैदान में, स्टेडियम के पास खाली मैदान, हड़ताडी पंचायत भवन के पास खाली मैदान व खेल का मैदान की जगह अधिसूचित की गई है।

Comments