आई.बी. स्नातकोतर महाविद्यालय में आयोजित हुई ‘पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता’
BOL PANIPAT : आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में बी.ए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’, ‘स्वच्छ भारत अभियान’ और ‘पोस्टर मेकिंग’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने कहा की इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है | अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डॉ. मधु शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को ऐसे प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए |इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया | बच्चों ने अपना साहस एवं आत्मविश्वास दिखाया | इस मौके पर डॉ. निधि मल्होत्रा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई | प्रतियोगिता का आयोजन बी.ए. द्वितीय वर्ष की इंचार्ज प्रो. पूजा ग्रोवर ने किया | इस प्रतियोगिता में किरण प्रथम , विजेता और रिद्धिमा द्वितीय , टीना और तुलसी ने तृतीय स्थान हासिल किया |
Comments