विद्यार्थियों के लिए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
BOL PANIPAT : आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एम कॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।प्रतियोगिता के विषय ग्रीन मार्केटिंग ,डिजिटल मार्केटिंग और सर्विस मार्केटिंग थे ।
विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास व उत्साह बढ़ता है वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुनित शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के तकनीकी विकास में सहायक है।
इस प्रतियोगिता का आयोजन एमकॉम की मेंटर प्रोफेसर राजेश बाला ने किया तथा बच्चों का मार्गदर्शन करके इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनिका, द्वितीय स्थान अलीशा तथा तृतीय स्थान नेहा वर्मा तनु ने प्राप्त किया।
Comments