Sunday, November 3, 2024
Newspaper and Magzine


आर्य महाविद्यालय के खिलाडी प्रकाश ने हरियाणा स्ट्रेंथ आई.बी.पी चैंपियनशिप में पाया द्वितीय स्थान

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL SPORTS , at December 20, 2021 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : 20 दिसंबर 2021, आर्य महाविद्यालय के खिलाडी प्रकाश ने पॉवर लिफ्टिंग इंडिया द्वारा 18 व 19 दिसंबर को जिला भिवानी में आयोजित हरियाणा स्ट्रेंथ आई.बी.पी.चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। हरियाणा स्ट्रेंथ आई.बी.पी.चैंपियनशिप में प्रदेशभर से विभिन्न प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।

विजेता खिलाड़ी  प्रकाश का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर कॉलेज उप-प्राचार्य डॉ.नीरज ठाकुर ने उत्साहवर्धन किया और इस शानदार जीत के लिए जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार, कोच राजेश टूर्ण सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाएं दी |

जानकारी देते हुए उप-प्राचार्य डॉ. नीरज ठाकुर ने बताया कि 18 व 19 दिसंबर को पॉवर लिफ्टिंग इंडिया द्वारा आयोजित हरियाणा स्ट्रेंथ आई.बी.पी. चैंपियनशिप  में बेहतर प्रदर्शन करते हुए आर्य महाविद्यालय के खिलाडी ने ओवरऑल 74 कि.ग्रा श्रेणी में द्वितीय स्थान हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया, जोकि हमारे लिए गर्व की बात है |

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रतिभागी मंच के माध्यम से अपनी कला को प्रदर्शित कर निखार ला सकते है। जीवन में आगे बढ़ने के अवसर को कभी खोना नहीं चाहिए, निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।

इस अवसर पर कोच राजेंद्र देशवाल, जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार, प्रो.संदीप सहित अन्य स्टाफ़ सदस्य मौजूद रहे।

Comments