Monday, October 7, 2024
Newspaper and Magzine


घर के कूड़े कचरे से करे कम्पोस्ट खाद तैयार : मेयर

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE SOCIAL , at December 10, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 10 दिसम्बर : लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर कॉफ्रेंस हाल में घरेलू महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में लगभग 100 महिलाओ ने भाग लिया ।

मेयर अवनीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर लगाने का उद्देश्य शहर की घरेलू महिलाओ को जागरूक करना है क्योंकि प्राय: देखने में आता है कि महिलाएं घर की रसोई में पनपा कूड़ा कचरा नालियों में या सीवर पाईप लाईन में डाल देती है जिस कारण से सफाई व्यवस्था तो चरमरा ही जाती है और इसी के साथ साथ बीमारियों का भी जन्म हो जाता है।

उन्होंने कहा कि ऐसी समस्या से निजात पाने के लिए हम सब महिलाओं ने आज यह प्रण लेना है कि हम सब घर के कूड़े कचरे को बाहर न फेंक कर इकठ्ठा करके उसको कम्पोस्ट खाद में बदले। इस अवसर पर पंचकुला से आई ट्रेनर ज्योति अरोड़ा ने सभी महिलाओ को शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, नगर निगम आयुक्त आर के सिंह व स्वच्छ भारत मिशन की सीटीएल कविता कादियान भी मौजुद रहे।

Comments