Saturday, January 25, 2025
Newspaper and Magzine


कैदियों में कौशल विकसित करने में मदद कर रहा है रेडियो कार्यक्रम : देवी दयाल

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at January 16, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT ,16 जनवरी – जिला जेल में जेलों में रेडियो कार्यक्रम की पहली वर्षगांठ पर कैदियों व जेल प्रशासन द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जेल अधीक्षक देवी दयाल ने कार्यक्रम के उपरांत जानकारी देते हुए बताया कि जिला जेल में रेडियो कार्यक्रम का आज एक वर्ष पूरा हो गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से जेल बंदियों में कुछ कौशल विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उनका बंदी कार्यकाल पूरा होने पर वे अच्छा जीवन यापन कर सकें।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के साकारात्मक परिणाम भी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कैदियों को एक रचनात्मक जुड़ाव देना और सुधार प्रक्रिया में मदद करना हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ही सभी कैदियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कैदियों द्वारा तैयार एक गीत जिसका नाम देदे तू मौका जिंदगी एक बार जीने का का भी विमोचन किया गया।

यह गीत बंदी कशिश ,सुरेश व आशीष द्वारा तैयार किया गया था। जिसकी सभी कैदियों व जेल प्रशासन ने जमकर तारीफ भी की। जेल अधीक्षक ने बताया कि इस गीत को तिनका तिनका फाउंडेशन के यू ट्यूब चैनल पर भी प्रदर्शित किया गया है ताकि आमजन में भी साकारात्मक माहौल बनें।

Comments