Friday, January 24, 2025
Newspaper and Magzine


प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में रजनी अव्वल

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at January 3, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT :आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में बी.कॉम द्वितीय वर्ष में विद्यार्थियों के लिए प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा के लगभग 29 विद्यार्थियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के विषय फॉर्मेशन ऑफ कंपनी, मर्जर एंड एक्विजिशन रहा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपना मनोबल तथा ज्ञानवर्धक करना चाहिए ।

डॉ. सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। प्रतियोगिता में रजनी ने प्रथम स्थान, दीपा और एशलीन ने द्वितीय स्थान, प्रियंका और दीपक तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा की मेंटर प्रो. रीना रानी ने किया।

Comments