ग्राम पंचायत बराना में आम आदमी पार्टी संगठन निर्माण की जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई सभा,रजनी त्यागी बनी ग्रामीण महिला मंडल अध्यक्ष
BOL PANIPAT : आम आदमी पार्टी संगठन निर्माण के मामले में आगे बढ़ती हुये क्रम में आज बराना गांव मैं जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी सुखबीर मलिक के नेतृत्व में एक जनसभा हुई दिल्ली से आई बहन अभी रीतू त्यागी (जो इस गांव की बहू है) ने शिरकत की। रितु त्यागी जो कि दिल्ली में रहते हैं और उनके पति दिल्ली सरकार में कार्य रहते हैं हरियाणा से लोगों को काम पड़ने पर रितु त्यागी जी मदद करेंगी।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली के कार्यों की चर्चा जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक ने गांव तक पहुंचाई। शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी शहीदों को सम्मान तीर्थ यात्रा व अन्य सुविधाओं के बारे में जनता को जागरूक किया । इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुखवीर मलिक ने लोगों की शिकायतों को भी सुना और उसका हाल निकलवाने का भरोसा दिलवाया । साथ में बहन रितु त्यागी ने रजनी त्यागी को महिला ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बनाने की सिफारिश की जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक जी ने उन्हें टोपी पहना कर आम आदमी पार्टी में सम्मिलित किया और उन्हें ग्रामीण महिला मंडल अध्यक्ष बनाया।
Image Box Title
Change this description
ऐससी सेल जॉन संगठन मंत्री राजेश सरोहा ने मंच संचालन किया और आम आदमी पार्टी की दिल्ली में किए गए कार्यों की विस्तृत रूप से बताया। पूर्वांचल जॉन संयोजक अनिल पांडे ने ने बताया दिल्ली में शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी व अन्य सुविधाओं पर लगभग Rs. 15000 महीना एक परिवार का बचता है जिससे आम आदमी समृद्ध होता है वही सुविधाएं हम हरियाणा में देना चाहते हैं।
इस मौके पर काफी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी में रुचि दिखाई और आम आदमी पार्टी की सदस्यता हासिल की जिनमें से जयवीर, जय सिंह सैनी,अब्बास, नरेंद्र त्यागी,सुरेंद्र त्यागी, श्रीपाल,साहिब सिंह,मुकेश कुमार, नूर मोहम्मद, रोशन सैनी,एडवोकेट राजवीर व बहुत से साथियों ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया
इस मौके पर आम आदमी पार्टी पूर्वांचल जॉन संयोजक अनिल पांडे राजकुमार मुंडे बाबूराम गोयल कृष्ण यादव देवन सलूजा व बहुत से अन्य साथी शामिल हुए
Comments