आजादी के अमृत महोत्सव – स्टोरी टेलिंग कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर रमेश पुहाल भाग लेंगे
BOL PANIPAT , 17 दिसम्बर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को दोपहर 12 बजे स्थानीय आर्य कालेज के ऑडिटोरियम में पानीपत की लड़ाई से सम्बन्धित इतिहास पर स्टोरी टेलिंग नामक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर प्रसिद्ध शायर, कवि और इतिहासकार रमेश पुहाल भाग लेंगे। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर रणदीप घनघस भी वक्ता के तौर पर पधारेंगे। इससे पूर्व यमुना नदी पर आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के तहत नदी उत्सव कार्यक्रम प्रात: 11 बजे आयोजित होगा, जिसमें श्रमदान किया जाएगा। यह जानकारी डीसी सुशील सारवान ने दी।
Comments