आधार केन्द्रों की होगी रैण्डम चैकिंग
BOL PANIPAT , 12 जनवरी। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने जिले में विभिन्न स्थानों पर स्थापित आधारकार्ड केन्द्रों की रैण्डम चैकिंग करने के निर्देश दिए। चैकिंग के लिए विभिन्न अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है।
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर लोगों की सुविधा के लिए आधारकार्ड केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इन केन्द्रों पर आमजन मानस को कोई समस्या ना आए इसके लिए निरन्तर केन्द्रो की चैकिंग की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभी केन्द्रों के लिए बाकायदा बीडीपीओ एवं अन्य अधिकारियों को रैण्डम चैकिंग के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही मासिक रिपोर्ट भी समय से उपायुक्त कार्यालय में सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन आधार केन्द्रों पर कोई भी व्यक्ति जाकर अपने आधार सम्बंधी डिटेल अपडेट करवा सकता है।
Comments