Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


‘रंगोली प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 14, 2021 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : आज स्‍थानीय आई. बी. एल. पब्लिक स्कूल के प्रागंण में  ‘रंगोली प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया ।  इस प्रतियोगिता में चारों सदनों के  प्रतिभागियों ने  भाग लिया।  यह प्रतियोगिता  श्री मान मोहनलाल जी की देखरेख में हुई।

इस प्रतियोगिता का विषय था — “आजादी का अम़ृत महोत्‍सव”इस प्रतियोगिता का निर्णय प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिया चावला जी ने किया। जिसमें टैगोर सदन प्रथम रहा, सुभाष सदन द्वितीय रहा। प्रधानाचार्या द्वारा विजेता प्रतिभागियों को सम्‍मानित  किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्‍चों की बहु‍मुखी प्रतिभा निखर कर आई। प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिया चावला जी ने  बच्‍चों को प्रोत्‍साहित करते हुए उनकी प्रशंसा की और कहा कि  ऐसी प्रतियोगिताएं बच्‍चों के सर्वागीण विकास के लिए सहायक सिद्ध होती हैं और उनकी  क्षमता व जनून का भी पता चलता है। 

Comments