Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


सुरक्षा कर्मी व सुरक्षा सुपरवाईजर पदों को भरने के लिए पानीपत जिले के विभिन्न ब्लॉक में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at December 15, 2021 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , 15 दिसम्बर। जिला रोजगार अधिकारी कुसुम भारद्वाज ने बताया कि एस.आई.एस. कम्पनी द्वारा बेरोजगार प्रार्थियों को सुरक्षा कर्मी व सुरक्षा सुपरवाईजर पदों को भरने के लिए पानीपत जिले के विभिन्न ब्लॉक में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक युवा अपनी शैक्षिणिक योग्यता न्यूनतमक 10वीं पास जिनकी उम्र 21 से 37 साल लम्बर 168 सें.मी. और वजन 56 से 90 कि.ग्रा. तक हो अपने सम्बंधित दस्तावेजों सहित निर्धारित स्थान पर समयनुसार भर्ती स्थल पर पंहुच जाए। चयनित युवा को 350/- रूपये का आवेदन शुल्क भी जमा करवाना होगा।

उन्होंने बताया कि 16 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक बीडीपीओ कार्यालय, सनौली खुर्द में, 17 दिसम्बर को बीडीपीओ कार्यालय, बापौली में, 20 दिसम्बर को बीडीपीओ कार्यालय, इसराना में, 21 दिसम्बर को बीडीपीओ कार्यालय, मडलौडा में 22 दिसम्बर को बीडीपीओ कार्यालय, पानीपत में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Comments