मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31 जनवरी तक करवायें पंजीकरण
BOL PANIPAT , 12 जनवरी। उपायुक्त सुशील सारवान ने किसानों का आह्वान किया है कि वे मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के अंतर्गत संबंधित पोर्टल पर 31 जनवरी तक अवश्य पंजीकरण करवायें।
उपायुक्त ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी फसल-2022 का पंजीकरण प्रारंभ हो चुका है। इसका पूर्ण फायदा उठाना चाहिए, ताकि किसानों को सरकार की हर प्रकार की योजनाओं का लाभ लेने में मदद मिलें। उन्होंने कहा कि किसान पुरस्कारों व अन्य योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण जरूरी है, इसलिए पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य कराएं।
Comments