इन्नरव्हील क्लब पानीपत द्वारा सावन भादौ पार्क में झण्डा फहराकर देशभक्तिभाव से मनाया गणतंत्र दिवस
BOL PANIPAT : इन्नरव्हील क्लब पानीपत द्वारा आठ मरला मार्किट एसोसिएशन के विशेष सहयोग से गणतंत्र दिवस समारोह के पावन अवसर पर 26 जनवरी 2022 प्रातः 11 बजे स्थानीय सावन भादौ पार्क आठ मरला कालोनी पानीपत में अपने देश का प्यारा झण्डा फहराकर बड़े देशभक्तिभाव से मनाया। सभी ने राष्ट्रगान गाकर अपनी सलामी दी तथा क्लब की प्रधाना रेनू गुम्बर द्वारा भारत माता की जय, वन्देमातरम और जयहिंद का उद्धोष किया। इन्नरव्हील क्लब पानीपत द्वारा लगभग 40-50 गरीब बच्चों व महिलाओ पुरुषों को गर्म कम्बल, समोसा, लड्डू, फ्रूटी, बिस्किट व काॅपी पेसिंल आदि स्टेशनरी का सामान वितरित किया। कल्ब की उपप्रधान अमिता ढ़ींगड़ा व मंत्री सीमा चोपड़ा ने गणतंत्र का महत्व बड़े सरल शब्दों से बच्चों को समझाया और सरिता आहूजा ने बच्चों के साथ देशभक्ति गीत गाकर उनका हौसला अफजाई किया। आठ मरला मार्किट एसोसिएशन व सावन भादौ पार्क वेल्फेयर सोसाइटी के प्रधान सुरेश आहूजा ने सभी आमंत्रित अतिथियों को चाय नाश्ता करवाया तथा महामंत्री दीपक मुटनेजा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज व टैन्ट की सभी नि:शुल्क व्यवस्था का कार्य बखूबी निभाया। सावन भादौ पार्क वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों, बुजुर्गो, महिलाओ, बच्चों ने समय पर पहुँचकर अपना समय राष्ट्र को समर्पित किया तथा इन्नरव्हील कल्ब के पदाधिकारियों को सम्मान देकर उनका यहाँ पहुँचने आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
Comments