मदरसा दावा उल हक सुलेमानिया में बड़े धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस समारोह
BOL PANIPAT : आज भारत का 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह धमीजा कॉलोनी नूर वाला के मदरसा दावा उल हक सुलेमानिया में बड़े धूमधाम से मनाया गया. इसके अलावा जसबीर कॉलोनी और दीनानाथ कॉलोनी में भी मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमर सिंह रावल के भाई आजाद सिंह रावल रहे . वरिष्ठ अतिथि पूर्व पार्षद जयकुमार बिंदल और पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा रहे. कार्यक्रम के संचालक और मदरसे के प्रिंसिपल रिफाकत अली कारी साहब ने किया. इस अवसर पर बच्चों नए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए . इस अवसर पर बोलते हुए पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा ने कहा है कि आज हमारा 73 वां गणतंत्र दिवस है आज ही के दिन बाबा भीमराव अंबेडकर जी ने हमारा संविधान लिखा. इन्हीं महापुरुषों की बदौलत आज हम खुली और स्वतंत्र हवा में सांस ले रहे हैं. इस अवसर पर बच्चों ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हम बुलबुले हैं इसके यह हिंदुस्तान हमारा और इसके अलावा यह नफरतों के महल गिराओ पैगाम है इंसानियत सुनाओ जैसे नगमे सुना करके सभी का मन मोह लिया. इस अवसर पर मांगेराम कोरी अरुण सिंह वरुण सिंह जय प्रकाश सिंह राजवीर बिंदल कारी अखिल इंतजार अली पप्पू धमीजा मोहम्मद आरिफ अंसारी राम रहीश सैनी आदि लोग उपस्थित थे.
Comments