Thursday, September 19, 2024
Newspaper and Magzine


कोविड प्रोटोकॉल के तहत मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE HEALTH , at January 10, 2022 Tags: , , , , , , ,

BOL PANIPAT , 10 जनवरी। अबकी बार गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में कोविड प्रोटोकॉल के तहत मनाया जाएगा। एडीसी वीना हुड्डा ने सोमवार को जिला के सभी अधिकारियों के साथ 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने एवं इसके भव्य आयोजन के दृष्टिगत विडियो कांफ्रैंस के माध्यम से आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये ताकि इस पर्व को गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जा सके। 22 व 23 जनवरी को रिहर्सल आयोजित की जाएगी। 24 जनवरी को फाईनल रिहर्सल होगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को, जो उन्हें सौंपे गये है, निष्ठा, लग्न व ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह से जुड़े विभिन्न महत्वर्पूण बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। एडीसी वीना हुड्डा ने कहा कि  समय-समय पर सरकार की ओर से कोविड-19 को लेकर जो भी दिशानिर्देश जारी होंगे उनकी पूर्णत पालना की जाएगी।

कार्यक्रम में खेल, शिक्षाजगत में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले व समाज सेवा व अन्य गतिविधियों में सराहनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिजनों को उनके घर पर ही जाकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए सम्बंधित तहसीलदार और खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी इस कार्य का निष्पादन करेंगे। बैठक में सीटीएम रवीन्द्र मलिक भी उपस्थित थे।

Comments