Friday, January 17, 2025
Newspaper and Magzine


चोरी की एक वारदात का खुलासा, 24 हजार रूपये बरामद।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at December 10, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 10 दिसम्बर 2021, चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर की गहनता से पुछताछ। चोरी की एक वारदात का खुलासा, 24 हजार रूपये बरामद। थाना किला प्रभारी इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया वीरवार को थाना किला पुलिस की टीम ने पानीपत जेल में बंद चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित दीपक उर्फ दीपू व विक्रम उर्फ बिन्दू निवासी डाबर कोलोनी पानीपत को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर माननीय न्यायलय से आरोपितों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पुछताछ की तो आरोपितों ने अक्तूबर में खजूर नगर देवी मंदिर रोड पर रात के समय एक मकान में छत के रास्ते घूसकर मकान से नगदी व सोना/ चांदी के जैवरात चौरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपितों से की गई पुछताछ में खुलासा हुआ दोनो आरोपितो ने चोरीशुदा जैवरात को राह चलते अज्ञात युवक को बेचकर कुछ पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। आरोपितों के कब्जे से बची 24 हजार रूपये की नगदी बरामद कर रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपित दीपक व विक्रम को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया चोरी की उक्त वारदात बारे थाना किला में गौरव पुत्र रविंद्र निवासी खजूर नगर देवी मंदिर रोड़ पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। गौरव ने थाना किला पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 10 अक्तूबर की शाम करीब 9 बजे घर पर ताला लगाकर परिवार सहित शादी में गए थे। देर रात्रि करीब 1 बजे वापिस आकर देखा तो छत पर लगी ग्रील उखड़ी हुई थी व कमरों मे रखी अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर उपर वाले कमरे की अलमारी से 43 हजार रूपये, एक घड़ी व नीचे की अलमारी से 57 हजार रूपये, एक जोड़ी सोने की झूमकी, दो अंगुठी, एक टिका, एक जोड़ी बाली व चांदी की एक तागड़ी एक जोड़ी पायल, पांच जोड़ी चुटकी नही मिली। अज्ञात चोर छत पर लगी ग्रील उखाड़कर घर के अंदर घूसकर उक्त नगदी व जैवरात चोरी करके ले गए। गौरव की शिकायत पर थाना किला में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर थाना किला पुलिस की टीम आरोपितों की तलाश में पर्यासरत थी।

Comments